मैं कालाधन हटा रहा हूँ , वो मोदी को हटा रहे हैं , मोदी ने जमकर लताड़ा विरोधियों को



Share on Facebook
Tweet on Twitter

आज लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिवर्तन महारैली उमड़ा जन सैलाब , बीजेपी का दावा है की लखनऊ में हुई इस रैली में 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए है लखनऊ में हुई यह जनसभा देश की अब तक हुई सभाओं में सबसे बड़ी है

लखनऊ में हुई जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली में उमड़े हुए जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा कि “ मेरा सौभाग्य है की आज मै इतनी बड़ी रैली को संबोधित कर रहा हूँ “ मोदी ने अपने संबोधन कहा कि लोकसभा चुनाव में हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में ऐसा विराट दृश्य देखने को नही मिला पीएम ने आगे बोलते हुए कहा की जीवन में इतनी बड़ी रैली को संबोधित करने का सौभाग्य नही मिला

मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लखनऊ की धरती अटल जी की कर्मभूमि है इस जनसैलाब का दृश्य देख कर अटल जी को संतोष मिल रहा होगा इस जनसैलाब को देखकर साफ नजर आ रहा है की यूपी की सेवा का अवसर बीजेपी को मिलेगा आज 14 साल बाद भी लोग बीजेपी को याद करते है , इतनी बड़ी संख्या में आप आशीर्वाद देने आये है मै आप का आभारी हूँ

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने भाषण में कहा –

अगर आपका कोई सम्बन्धी बीजेपी शासित प्रदेश में रहता है तो उससे पूंछना कि वहां 24 घंटे लाइट आती है की नही , हमने परिवर्तन करके दिखाया है हमने बीजेपी शासित प्रदेश की स्थिति बदल कर रख दी है

ये चाचा – भतीजा और बुआ यूपी का कल्याण कभी नही कर पाएंगे सैफ मोदी जी ही यूपी का भला कर सकते है ,  यहाँ के मेहनती किसान और सबसे तेज युवा होने के बावजूद यूपी का विकास नही हो पाया क्योकि सपा और बसपा की सरकार ने लुटा है

आजकल यूपी में लोगो के रोज नये नये नाटक सामने आ रहे है ये ध्यान भटकाने के अलावा कुछ और नही है , चाचा मुख्यमंत्री बने या भतीजा यह मुद्दा नही है युवाओं को रोजगार मिल रहा है या नही यह मुद्दा है

मोदी जी ने 60 साल में गरीबी माओं की झोपडी से धुँआ को मिटाने का काम किया है

Prev postNext post