भारत को मिला इजरायल का साथ दोनों मिलकर बनायेंगे ये घातक हथियार

इस समझौते के तहत 40 इकाइयों में 200 मिसाइलो का निर्माण किया जायेगा ,जिनकी रेंज 50-70 किमी की दूरी तक होगी



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

भारत और भारतीय सेना के लिए एक अच्छी खबर है अब भारतीय सेना और जयादा मजबूत होगी क्यों की प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल की यात्रा से पहले ही एक बड़े रक्षा समझौते की मंजूरी दे दी है

आने वाले जून महीने में इजराइल की यात्रा पर जाने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक रक्षा समझौते को मंजूरी दे दी है इस समझौते तहत अब इजरायल मिलकर घातक हथियारों का निर्माण करेंगे ,जिसे बाद में भारतीय सेना को सौप दिया जायेगा

ऐसा पहली दफा हो रहा है जब इजरायल और भारत साथ मिलकर भारतीय सेंना के लिए मध्यम दूरी की एयर मिसाइल का निर्माण करेंगे .बुधवार को पीएम की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा बैठक में डीआरडीओ और इजराइल के आईएआई के मध्य यह अहम समझौता हुआ

इस समझौते के तहत 40 इकाइयों में 200 मिसाइलो का निर्माण किया जायेगा ,जिनकी रेंज 50-70 किमी की दूरी तक होगी ,इन सभी मिसाइलो का निर्माण इजरायल के बराक सिस्टम के तहत किया जायेगा ,इन सभी मिसाइलो का निर्माण भारत में होगा

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleकब्ज से हमेशा के लिए छुटकरा पाने के लिए करें ये उपाय
Next article“राहुल को मैच्योर होने अभी समय लगेगा” – शीला दीक्षित
loading...