RBI ने नोटों की छपाई में की बढ़ोतरी ,रोजाना छापे जा रहे पांच सौ के एक करोड़ नोट



Share on Facebook
Tweet on Twitter

नोटबंदी के बाद से देश में हो रही नगदी की कमी को देखते हुए सरकार के आदेशनुसार रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 500 रूपये के नोटों की छपाई में तीन गुना बढ़ोत्तरी की है

देश में कैश की कमी को दूर करने के लिए नासिक की करेंसी नोट प्रेस ने 500 के नोटों की छपाई ने इजाफा किया है टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सीएनपी ने रोजाना छापे जाने वाले नोटों की संख्या में भरी इजाफा किया है रिपोर्ट में ये भी बताया गया की अब प्रतिदिन एक करोड़ नोटों की छपाई हो रही है पहले इसकी संख्या 35 लाख ही थी

सीएनपी ने बताया की रोजाना एक करोड़ 90 लाख नोटों की छपाई हो रहो है जिसमे एक करोड़ नोट सिर्फ 5 सौ के है और बाकी 100 ,50,20 रूपये के नोटों की छपाई हो रही है

रिपोर्ट में बताया गया है की प्रधानमंत्री के 8 नवम्बर 2016 के नोटबंदी के फैसले के बाद से 11 नवम्बर को सीएनपी ने आरबीआई को 5 सौ के 50 लाख नोट दिए थे

Prev postNext post