अगर आपको करना है इस कम्पनी में जॉब तो माननी होगी ये अजीब शर्त

सभी कम्पनियों के अपने अपने नियम और शर्ते होती है जिनको हर कर्मचारी को माननी होती है



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

अगर आप किसी जगह कम करते है तो आपको उस ऑफिस या कम्पनी की कुछ शर्तो को मानना पड़ता हैं लेकिन हम जिस कम्पनी की बात करने जा रहे है उस कम्पनी का एक अजीब नियम ही है

अभी हाल ही में महराष्ट्र के पिम्परी स्थित एनप्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने अपने कर्मचरियों को साइकिल से ऑफिस आने का निर्देश दिया हैं, कम्पनी ने अपने सभी कर्मचारियों को साइकिल से ऑफिस आने को कहा तथा साइकिल खरीदने के लिए बिना किसी ब्याज के ऋण भी दे रही है.

कम्पनी ने यह कदम पर्यावरण और कम्पनी के अच्छे स्वास्थ के लिए उठाया है ,कम्पनी का मुख्य निर्देश लोगो को यह संदेश देना है कि हमें पैसे कमाने के साथ अपने पर्यावरण के बारे में भी सोचना चाहिए जो कि आये दिन प्रदूषित हो रहा है

मैकेनिकल फ़ूड बनाने वाली इस कम्पनी की शुरुवात 1988 में श्रीकृण व अल्का करकरे ने शुरू किया था ,दोनों ने साथ में आईआईटी पास किया था और बाद में दोनों ने शादी कर ली

कम्पनी का मानना है की कम्पनी के 300 कर्मचारी ऑफिस आने जाने में कुल दस हजार किलोमीटर का रास्ता तय करते है अगर वे ये रास्ता साइकिल से तय करेंगे तो महीने में 275 लीटर ईधन की बचत होगी और साइकिल चलाने से कर्मचरियों का स्वास्थ भी बेहतर रहेगा

 

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleएग्जिट पोल- पूरा यूपी सहमत , भाजपा यूपी मे 240 के पार ,उत्तरांचल और गोवा मे भी बहुमत
Next articleगर्मियों के दिनों में खुद का ऐसे करें देखभाल ,जाने कुछ खास बातें
loading...