चेहरे से काले दाग को मिटाना है तो अपनाये ये घरेलू उपाय



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

चेहरे पर काले दाग आपकी चेहरे की रंगत को ख़राब करते ही है साथ न ही इसकी वजह से आपको कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है ,चेहरे पर काले धब्बो का मुख्य कारण स्किन में मेलेनिन का अत्यधिक श्राव होना ,इसके आलावा ,धुप में ज्यादा देर रहना ,हार्मोंस का असंतुलन ,विटामिन की कमी ,नीद कम लेना और कई कारण हो सकते है

इसके लिए आप कई तरह की दवाओ का सेवन करते है इसको दूर करने के लिए कई ट्रीटमेंट भी उपलब्ध है लेकिन इसके आलावा आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर भी इससे छुटकारा पा सकते है

नीबू – काले धब्बो को मिटाने के लिए नींबू बहुत कारगर उपाय है ,इसमें विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है जो चेहरे के काले दागो को कम करता है

दही – काले दागे से मुक्ति पाने के लिए आप दही का भी प्रयोग कर सकते है ,नीबू की तरह यह काले दागो को हलका करने में सहायक होता है ,इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो पिन्ग्मेंटेंशन को कम करके स्किन को गोरा करने में मदद करती है

चन्दन – काले दागो को मिटाने के लिए चन्दन एक कारगर उपाय है इसमें मौजूद नेचुरल आयल काले दाग को खत्म करने में मददगार होते है

प्याज का रस – प्याज का रस का प्रयोग आप कई तरीके से कर सकते है

एक रुई के टुकड़े पर प्याज के रस को भिगोकर अपने चेहरे के धब्बो पर लगाये

या फिर एक चम्मच प्याज का रस में दो चम्मच शहद मिलाकर चेहरे के ब्लैक स्पॉट्स पर लगाये और बीस मिनट के बाद चेहरा धो लें यदि आपकी स्किन आयली है तो इसमें थोडा सा विनेगर मिला सकते है

 

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleबिना वीजा के अवैध तरीके से भारत में रह रहे 35 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी
Next articleअभिनेता और सांसद परेश रावल ने अरुंधती राय को लेकर किया विवादित ट्विट ,कहा….
loading...