चार सगी बहनों ने रचाई चार सगे भाइयों से शादी



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

आज से कई वर्ष पहले अयोध्या के राजा दशरथ के चार पुत्रो ने राजा कनक की चार कनक की चारो पुत्रियों के साथ विवाह किया था ठीक उसी तरह की घटना छत्तीसगढ़ में भी देखने में आयी है जहाँ चार सगी बहनों ने चार सगे भाइयों के साथ सात फेरे लिए

छतीसगढ़ के जांजगीर बिरो में एक नही बल्कि चार सगी बहनों ने एक ही परिवार के चार सगे भाइयों के साथ सात फेरे लिए एक साथ रहने के संकल्प के लिए बहनों ने एक ही परिवार के चार सगे भाइयों से शादी की ,इस अनोखी शादी को देखने के लिए कई गाँव के लोग पहुंचे हुए थे और जोड़ो को अपना आशिर्वाद दिया

छत्तीसगढ़ के बम्ह्नीडीह ब्लाक के ग्राम मल्दा में हुयी ये अनोखी शादी लोगो के बिच चर्चा का विषय बनी हुई है ,इन बहनों का नाम सुनीता दुर्गा शारदा और राधा है और भाइयों का नाम मालिकराम ,सालिकराम ,हर प्रसाद और हरिराम है

इस शादी को लेकर लोगो में काफी उत्साह भी था क्योकि ऐसा नजारा सिर्फ रामायण के युग में राजा दशरथ के सुपुत्रों और मिथिला नरेश की पुत्रियों के समय ही रहा होगा

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleअगर आपने एलआईसी की पॉलिसी ले रखी है, तो जरुर पढ़े यह खबर
Next articleबड़ी खबर : मोबाइल फोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अभी देखे
loading...