चिकनगुनिया के इलाज के असरदार घरेलू उपाय



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

चिकनगुनिया एक जानलेवा बीमारी है और आजकल बहुत तेजी से यह अपना पांव पसार रही है ,चिकनगुनिया एडिस नाम के मच्छर के काटने से होता है या वही मच्छर है जो डेंगू और जीका नामक बीमारी को जन्म देता है ,इसलिए दोस्तों हम आपको चिकनगुनिया के लक्ष्ण और इससे बचाव के कुछ असरदार घरेलू उपाय बतायेंगे ,जिससे आप स्वास्थ्य रह सकें

चिकनगुनिया के लक्षण –

तेज बुखार इस बीमारी का पहला लक्षण में से एक है यह बुखार आम तौर पर एक सप्ताह तक रहता है

इस बीमारी के कारण सर में व शरीर में असहनीय दर्द होने लगता है ,इस बीमारी में हमारे शरीर के जोड़ बहुत ही ज्यादा दर्द करते है ,जिससे हमे खासी परेशानी होनी है

बुखार की शुरुवात के बाद ही स्किन पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते है ,इस बीमारी में हाथ और पैरो में सूजन भी आम बात है

चिकनगुनिया के घरेलू उपाय –

घरलू नुस्खे को अपनाकर चिकनगुनिया के असर को काफी हद तक कम किया जा सकता है

नीमगिलोई – इस बीमारी का असरदार इलाज नीमगिलोई यानि की नीम पर चढने वाली बेल है इसे हम नीम गिलोय भी कहते है ,इसके छोटे छोटे टुकड़े करके पीसकर पानी में उबाल लें और सुबह शाम पियें ,इसका पाउडर भी आता है

तुलसी – तुलसी तो वैसे एक गुणकारी औषधीय पौधा है इसके पत्ते चिकनगुनिया में बहुत असरदार साबित होते है ,इसके लिए तुलसी की तीन चार पतियों को उबालकर खाने के बाद पियें

नारियल का पानी – नारियल का पानी लीवर और चिकनगुनिया दोनों के वायरस के लिए एक अच्छा उपाय है तो प्रयास करें की रोजाना एक नारियल का पानी पियें

comments