दीपा मलिक ने रजत पदक जीत रच दिया इतिहास जानिए इस बेटी की बेहद दर्द भरी कहानी…



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

ब्राजील के रियो में आयोजित पैरालंपिक खेलों के गोला फेंक एफ-53 खेल में भारत की दीपा मालिक ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया पैरालंपिक खेलों में पदक हासिल करने वाली वो भारत की पहली महिला खिलाडी बन गयी हैं उन्होंने अपने छह प्रयासों में अपना सर्वश्रेष्ठ 4.61 मीटर गोला फेंका और यह दूरी उनके रजत पदक हासिल करने के लिए पर्याप्त थी भारत की इस बेटी को हरियाणा सरकार ने चार करोड़ रुपये का नकद पुरूस्कार देने की घोषणा की है !

दीपा के कमर से नीचे का हिस्सा लकवा से ग्रस्त है दीपा का पति सेना में अधिकारी है उसके दो बेटे भी हैं उनकी इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज हस्तियों ने बधाई दी है और साथ ही उनकी प्रसंसा भी की उनके इस प्रदर्शन से आज सारा देश उनपर गर्व महसूस कर रहा है !

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleजानिए , सात हजार चीनी लोगों की सुरक्षा में क्यों लगे है पंद्रह हजार पाकिस्तानी जवान..
Next articleकपिल को महँगी पड़ी घूस कामेडी
loading...