अभी -अभी : हरियाणा सरकार ने दिया बड़ा बयान कहा ‘जल्द ही नोटों से गायब होंगे गाँधी ‘



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

खादी उद्योग के द्वारा जारी किये गये नव वर्ष के कैलेंडर से राष्ट्रपति महात्मा गाँधी की जगह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को छापने से लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है और अब बढ़ता ही जा रहा है   ,और अब इसको लेकर हरियाणा सरकार के कैबिनट मंत्री अनिल बिज ने एक बड़ा बयान दे कर विवाद खड़ा कर दिया है

 

विज ने कहा कि “ थोडा रुकिए अभी तो गाँधी जी की तस्वीर खादी के कैलेंडर से गायब हुई है धीरे धीरे वो नोटों से भी गायब होंगे विज ने आरोप लगाया की गाँधी की वजह से हमारा देश बर्बाद हुआ है रूपये की वैल्यू घटी है विज ने कहा कि गाँधी के नाम से खादी की पेमेट नही होती है पेमेंट तो लोग करते है

विज ने अपने बयान में कहा कि आंकड़े बोल रहे है कि नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने और उनकी ओर से खादी का प्रचार किये जाने के बाद खादी ग्रामोद्योग करोबार को बहुत इजाफा हुआ है, रेडियो के जरिये ‘मन की बात’ कार्यक्रमों समेत कई मंचो से खादी पहनने की अपील किये जाने के बाद इसमें भारी बढ़ोत्तरी हुई है

आंकड़ो को देखे तो वित्त वर्ष 2015- 16 में 1,510 करोड़ रूपये की खादी उत्पादों की विक्री हुई . वही 2014 -15 में यह महज 1,170 करोड़ रूपये था ,इस तरह एक साल के अन्दर खादी उत्पादों की विक्री में 29 फीसदी इजाफा हुआ अभी मौजूदा वित्त वर्ष में खादी उद्योग के उत्पादों में इजाफा होने का अनुमान है

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleभारत के अतिरिक्त इन देशो में भी मनाया जाता है, मकर संक्राति का पर्व
Next articleखुशखबरी : 26- Jan को सभी छात्रों को मिलेगी 50,000 तक की स्कॉलर्शिप ,पढ़ें पूरी रिपोर्ट !
loading...